बांकाःबिहार के बांका जिले में एक दामाद ने सास की हत्या (Man Murder Mother In Law In Banka) कर दी. दामाद पत्नी की दूसरी शादी कराने से नाराज था. मामला शनिवार देर रात का सुईया थाना के अलकुसिया गांव (Suiya Police Station) का है. मृतका के पति भगत यादव ने दमाद के विरुद्ध आवेदन देकर केस दर्ज करायी है. मामले में आरोपी दामाद संजय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- पटना में सास की हत्या कर बहू ने निकाली आंखें, फिर खुद को लगाई आग
"अलकुसिया गांव में निर्मला देवी की हत्या उसके दामाद ने कर दी है. दामाद पत्नी की दूसरी शादी कराने से नाराज था. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है."-थानाध्यक्ष मनीष कुमार
पत्नी की खोज करने पर 10 हजार मिलेगा ईनामःबताया जा रहा लहरनियां गांव के दरबे टोला निवासी संजय यादव का अपनी पत्नी बेबी देवी से विवाद हुआ था. इसके बाद पत्नी अपने मायके अलकुसिया गांव चली आई थी. संजय पत्नी की खोजबीन कर रहे थे, चर्चा है कि सास ने पंद्रह दिन पहले अपनी बेटी को कहीं भगा दिया था. कुछ लोगों का कहना है कि बेबी की दूसरी शादी करा दी गयी है. संजय ने पत्नी की खोजबीन के लिए पोस्टर भी छपवाया था. पोस्टर में पत्नी को खोजने वालों या उसके बारे में जानकारी देने वालों को दस हजार रुपए बतौर इनाम देने की बात लिखी गई थी.