बांका(पंजवारा): जिले के लोढ़िया गांव में एक विधवा की मांग में जबरन सिंदूर डालने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला के साथ मौजूद उसके भाई ने जब इसका विरोध किया तो, उसके साथ मारपीट की गई. पीड़िता को आरोपित जबरन अपने घर ले गया और वहां कुछ देर तक उसे रखा गया. बाद में हो-हल्ला होने पर महिला को घर से बाहर निकाला गया.
घर में घुसने से किया मना
विधवा को पहले से दो संतान है. वह जब वहां से निकलकर अपने घर गई तो, सास-ससुर ने भी घर में घुसने से मना कर दिया. थक-हार कर पीड़िता ने थाने में जाकर शाम को अपनी फरियाद रखी. जिसके बाद पुलिस ने गांव पहुंचकर देर रात सास-ससुर को समझा कर घर में रहने का इंतजाम किया.