बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चलते-चलते सड़क पर बेहोश होकर गिरा बाइक सवार, कोरोना के डर से नहीं उठाने आया कोई - कोरोना का डर

बांका में एक बाइक सवार अचानक बेहोश होकर सड़क किनारे गिर पड़ा. लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे छुआ तक नहीं.

banka
banka

By

Published : May 3, 2021, 9:22 PM IST

बांका(रजौन):रजौन से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना उस वक्त सामने आई है. जब बाजार में सड़क मार्ग स्थित बिहार ट्रेलर्स के समीप एक बाइक सवार व्यक्ति अचानक बेहोश होकर सड़क किनारे गिर पड़ा और तड़पने लगा. लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे छुआ तक नहीं.

ये भी पढ़ें:बिहार में लगेगा लॉकडाउन? सीएम नीतीश अधिकारियों के साथ किया उच्चस्तरीय बैठक

लोगों में कोरोना का डर इस कदर व्याप्त है कि बेहोशी की हालत में गिरे व्यक्ति को वहां पर उपस्थित लोग सिर्फ देखते रहे. लेकिन कोई उठाने वाला कोई नहीं था. कुछ देर तक सड़क किनारे पड़े रहने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को फोन कर घटना की सूचना दी.

इसके बाद मौके पर स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस लेकर पहुंचे और उक्त व्यक्ति को बेहोशी की हालत में ही उठाकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है. बाइक सवार प्रखंड अंतर्गत बामदेव निवासी बबलू सिंह बताया जा रहा है. कोरोना का भय मानव को मानवता से भी दूर कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details