बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पाइप बिछाने के विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर - जमीन विवाद

जिले में पाइप बिछाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. इस हादसे में वार्ड सदस्य के ससुर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है.

banka
banka

By

Published : Aug 14, 2020, 9:56 PM IST

बांका: जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत गोड़ा में नल जल योजना के तहत पाइप बिछाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट के साथ-साथ जमकर पत्थरबाजी हुई. इस घटना में एक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान वार्ड सदस्य बदमी देवी के ससुर जीतू यादव के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार नल जल योजना के तहत बाइक जाने को लेकर गोड़ा गांव के ही मनोज यादव और वार्ड संख्या चार के वार्ड सदस्य बदमी देवी के पुत्र दिवाकर यादव के बीच भिड़ंत हो गया. जिसके बाद दोनों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. जिसमें वार्ड सदस्य के ससुर जीतू यादव के सर में पत्थर लगने के कारण बांका सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं, वार्ड सदस्य के पुत्र दिवाकर यादव गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज बांका सदर अस्पताल में चल रहा है.

पहले भी हो चुकी है झड़प
ग्रामीणों ने बताया कि मनोज यादव और वार्ड सदस्य के पति बिंदेश्वरी यादव के बीच पहले से भी जमीन विवाद को लेकर कई बार हिंसक झड़प हो चुकी है. जिसमें दोनों गुटों के कई लोग पहले भी घायल हुए हैं. गुरुवार की शाम नल जल योजना के तहत पाइप बिछाने के दौरान पुरानी रंजिश एक बार फिर उभर गई. जमीन पर पाइप बिछाने के दौरान मनोज यादव रुकावट डालने लगा. इसको लेकर वार्ड सदस्य बढ़नी देवी के पुत्र दिवाकर यादव और मनोज यादव के बीच हाथापाई शुरू हो गई. फिर दोनों और से घंटों तक पत्थरबाजी हुई. जिसमें वार्ड सदस्य बदमी देवी के ससुर की मौत हो गई. ग्रामीणों ने पत्थरबाजी की सूचना टाउन थाना को दी.

जांच में जुटी पुलिस
पूरे मामले में टाउन थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि गोड़ा में नल जल योजना को लेकर पत्थरबाजी हुई है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां एक की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में ही रखा गया है. मनोज यादव घर से फरार है. हत्या के मामले को लेकर प्राथमिकी के लिए आवेदन अभी नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details