बांका: करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल - शिवू की करंट लगने से मौत
खेत में शौच करने जाने के दौरान युवक की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.
बांका: जिले के शाशन गांव में करंट लगने से एक युवक अचेत अवस्था में चला गया. इस घटना के बाद से इलाके में अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से युवक को सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, बांका के शाशन गांव का रहने वाला शिवू यादव खेत में शौच करने के लिए गया था. इसी दौरान खेत में गिरी बीजली की तार के संपर्क मे वह आ गया. आनन-फानन में लोगों ने किसी तरह युवक को विद्युत तार से अलग कर उसे सदर असप्ताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.