बांकाः जिले में ट्रेन की चपेट में आकर एक अधेड़ की मौत हो गई. मामला बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर हंसडीहा रेलवे लाइन का है. मृतक की पहचान बौंसी के नयागांव निवासी 50 वर्षीय भगीरथ यादव के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है.
ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत
जानकारी के अनुसार बौंसी थाना क्षेत्र नयागांव निवासी भागीरथ यादव रोजाना की तरह अपने खेत से मवेशी का चारा काटकर अपने घर लौट रहा था. तभी भागलपुर-हंसडीहा रेलवे लाइन क्रॉस करने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया. इससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक को कम सुनाई देता था. इसकी वजह से वो हादसे का शिकार हो गया.