बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार - बांका में देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया गांव से देसी कट्टा और दो जिंदा कारतुस के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.

Man arrested with desi katta in Banka
Man arrested with desi katta in Banka

By

Published : Mar 7, 2021, 9:18 PM IST

बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया गांव से देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के औड़ैय गांव निवासी कन्हैया तांती के रुप में हुई है. अमरपुर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए युवक को जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें:-बिहार में 80% पुलिसकर्मी पीते हैं शराब, सरकार सभी का कराए ब्लड टेस्ट: पप्पू यादव

देसी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार युवक कन्हैया तांती हाथ में देसी कट्टा लहराते हुए डुमरिया गांव में में घूम रहा था. ग्रामीणों को संदेह हुआ तो युवक को घेरने की कोशिश की. ग्रामीणों ने युवक से पूछताछ करने लगी तो युवक अवैध हथियार लेकर भागने लगा. हालांकि लोगों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. इसके बाद अमरपुर थाना को इसकी जानकारी दी गई.

यह भी पढ़ें:-वूमेन डे स्पेशल: पद्मश्री सुधा वर्गीज ने बदली लाखों दलितों की जिंदगी, अब हैं महिलाओं की आवाज

युवक को भेजा गया जेल
सूचना मिलने पर डुमरिया गांव पहुंची पुलिस ने युवक को देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. अमरपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया है. पुलिस युवक के आपराधिक इतिहास को भी खंगालने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details