बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: पछुआ हवा ने बढ़ाई ठिठुरन, लुढके पारे ने लोगों की बढ़ाई मुसीबत - lowest tepmreature measured in banka

कृषि विज्ञान केंद्र बांका के मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक सोमवार को बांका का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 15 डिग्री रहा. वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 3 दिन तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

banka
घना कोहरा

By

Published : Dec 30, 2019, 11:47 PM IST

बांका: बिहार में इन दिनों ठंड के कहर से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बांका भी कड़ाके की सर्दी और शीतलहर की चपेट में है. लगातार चल रहे पछुआ हवा और घने कोहरे छाए रहने के कारण ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं, सोमवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया.

लगातार चल रही पछुआ हवा और घने कोहरे छाए रहने के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. आलम ये है कि सूरज की रोशनी भी लोगों को नसीब नहीं हो रही है. वहीं, घने कोहरे की वजह से परिचालन पर भी काफी असर पड़ रहा है.

कोहरे का कहर

वैज्ञानिकों का क्या है मानना
कृषि विज्ञान केंद्र बांका के मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक सोमवार को बांका का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 15 डिग्री रहा. वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 3 दिन तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. आगे मौसम और भी सर्द होने वाला है. बांका सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह-शाम घने कोहरे की चपेट में रहेंगे. वहीं, मंगलवार को भी न्यूनतम 6 डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री तापमान रहने का अनुमान है.

आलाव के सहारे जी रहे लोग

बांका में दो दशक पुराना रिकॉर्ड टूटा
ठंड की भयावह स्थिति का पता इस बात से चलता है कि इस बार की ठंड ने पिछले दो दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बीते दो दशक में न्यूनतम 6 डिग्री तक तापमान कभी नहीं पहुंचा था. जिला प्रशासन ने कहीं-कहीं अलाव की तो व्यवस्था की है. लेकिन, वह नाकाम साबित हो रही है.

बांका से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बारिश की भी है संभावना
कृषि विज्ञान केंद्र बांका के मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक कुछ इलाकों में दोपहर को हल्की धूप से राहत मिल सकती है. लेकिन, शाम से देर सुबह तक ठंड चरम पर होगी और घने कोहरे छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में दो और तीन जनवरी को हल्की बारिश भी हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details