बांका : कहते हैं जब प्यार परवान पर होता है तो उसे कुछ दिखाई नहीं देता. प्रेमी युगल हर बाधा को लांघकर एक दूसरे के जीवनसाथी बनने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसा ही वाक्या बांका जिले में देखने को मिला, जहां अपने परिवार के विरोध के बावजूद घर से भागकर ने प्रेमी युगल ने कोर्ट में अंतरजातीय शादी की. फिर 9 माह बाद घर लौटे तो ( Couple Got Married In Court In Banka ) परिवारवालों ने घर में शरण देने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद दोनों को स्थानीय पुलिस को सहारा लेना पड़ा.
इसे भी पढ़ें : प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी को ग्रामीण ने पकड़ा, रस्सी से बांधकर जमकर की पिटाई
ये पूरा जिले चांदन प्रखंड के भैरोगंज का है. जहां एक प्रेमी युगल ने मार्च महीने में घर से भाकर पहले मंदिर में शादी की. अब दिसंबर माह में पति-पत्नी बनकर अपने घर लौट आये तब परिवार वालों ने दोनों को घर में प्रवेश करने से रोका तो बांका पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा गया. जिसके बाद दोनों परिवार को समझाबुझाकर कर प्रेमी- प्रेमिका को अपनी मर्जी से शादी करने और बालिग होने की बात- बताकर घर में प्रवेश कराया गया.
'हम दोनों एक दूसरे से शादी करके काफी खुश हैं. जीवन भर एक दूसरे का साथ रहने का वचन भी दिया है.': चांदनी, प्रेमिका
यह भी पढ़ें- शादी के बाद 5 घंटे तक थाने में बैठी रही दुल्हन, बोली- नहीं जाऊंगी ससुराल... दूल्हे का परिवार है बदमाश