बांका:बिहार के बांका में प्रेमी युगल ने परिजन के विरोध के बावजूद अंतरजातीय विवाह (Lover couple inter caste marriage in Banka) कर लिया. यह विवाह चांदन थाना के आनंदपुर ओपी के भैरोगंज के शिव मंदिर में संपन्न हुआ. इस शादी की उस इलाके में काफी चर्चा है. दरअसल, लड़का-लड़की दोनों अलग-अलग जाति के हैं और शादी से प्रेमी युगल का मामला थाना तक भी पहुंच गया था. इसके बाद पुलिस ने दोनों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों नहीं माने. अंततः दोनों की शादी उनके परिजनों के समक्ष भैरोगंज शिवमंदिर में करा दी गई.
ये भी पढ़ेंःBanka Love Story: ब्वॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड ने घर से भागकर रचाई शादी, फोटो वायरल
तीन साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंगःदरअसल, चांदन थाना के आनंदपुर ओपी क्षेत्र के दक्षिणी वारने पंचायत नोनिया गांव की मतवारी पासवान की बेटी सोनी कुमारी और चांदवारी पंचायत के सदानंद शर्मा के पुत्र सोनू शर्मा के बीच तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों प्रेमी जोड़े की प्यार इस परवान चढ़ा की दोनों ने एक साथ जीने-मरने की कसम खा रखी थी. शादी से पूर्व दोनों घर से फरार हो गए थे. इसके बाद लड़का और लड़की के परिजन ने दोनों को इस प्यार के बंधन से किनारा कराने की भरपूर कोशिश की. फिर भी युगल प्रेमी ने 20 मार्च को कोर्ट मैरिज कर ली.
कोर्ट में पहले ही कर ली थी शादीःकोर्ट में शादी करने की बात को लेकर प्रेमिका के पिता मतवारी पासवान ने आनंदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने सदानंद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. और प्रेमी युगल को थाने में सुपुर्द करने का दबाव बनाया. फिर भी दोनों अलग नहीं हुए. अंततः दोनों परिजनों की उपस्थिति में रात 10 बजे के करीब भैरोगंज स्थित शिव मंदिर में पुरोहित कौशल कुमार पांडेय ने विधिवत हिंदू रीति रिवाज से शादी करा दी. मौके पर मौजूद मुख्य रूप से दक्षिणी वारने पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेश यादव, चांदवारी पंचायत के पूर्व मुखिया सहेंद्र दास और चांदवारी पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि शिव शंकर शर्मा के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित थे. वैसे इस विवाह से लड़की पक्ष के लोग खुश नजर नहीं आये.