बांकाःसाली के साथ प्रेम करना जीजा को महंगा पड़ गया. ससुराल के लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. हालांकि पिटाई के बाद भी वह अपनी साली के साथ शादी की जिद पर अड़ा है. जबकि गर्भवती पत्नी किसी भी सूरत में पति का साथ नहीं छोड़ना चाहती है, इसके चाहे बहन को सौतन के रूप में क्यों न स्वीकार करना पड़े. अब परिवार के लोगों के सामने बड़ी मुश्किल स्थिति उत्पन्न हो गई है.
जीजा के साथ प्रेम में पड़ी साली
दरअसल, इस शख्स की पत्नी गर्भवती थी, जिसकी देखभाल के लिए उसने अपनी साली को पास बुला लिया था. बड़ी बहन की देखभाल के लिए आई छोटी बहन धीरे-धीरे जीजा के करीब आने लगी और दोनों में प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया. कुछ समय के बाद पता चला कि छोटी बहन भी गर्भवती हो गई. जब इसकी खबर जीजा को लगी तो उसने साली के साथ अपनी अलग दुनिया बसाने के इरादे से उसे साथ लेकर बिना पत्नी को बताए घर छोड़कर फरार हो गया.
रंगीन मिजाज दामाद की पिटाई
कुछ दिनों के बाद दोनों की खोज-खबर शुरू हुई तो पता चला कि दोनों किसी रिश्तेदार के घर रह रहे हैं. फिर क्या था तमाम लोग वहां धमक पड़े और दामाद की पिटाई कर दी. मार खाने के बाद भी वह अपनी बीवी के बजाय साली के साथ ही रहना चाहता है. यही हाल साली का भी है, वह भी जीजा को पति मानकर जिंदगी बसर करना चाहती है. लेकिन असल मुश्किल उस बीवी के लिए खड़ी हो गई है, जो गर्भवती है और इस वक्त उसे पति और परिवार के साथ की जरूरत है. हालांकि वह पति की जिद और छोटी बहन के गर्भवती होने के कारण इस बात के लिए भी तैयार हो गई है कि वह बहन को सौतन बनाकर तीनों खुशी-खुशी साथ रहने को तैयार है.
साली के साथ रहने पर अड़ा शख्स
पत्नी भले ही पति और बहन के साथ रहने को तैयार दिख रही है, लेकिन पति को यह मंजूर नहीं है. वह इस बात पर अड़ा है कि वह अपनी पत्नी के साथ किसी तरह का रिश्ता नहीं रखना चाहता है. उसका आरोप है कि उसकी पत्नी से हमेशा परेशान करती थी. कमाने के लिए बाहर भी जाने देती थी और ना ही उसके माता-पिता के साथ रहने को तैयार है. वहीं, साली के साथ वह खुश है, लिहाजा उसे ही पत्नी के रुप में देखना चाहता है.
परिवार के सामने धर्मसंकट!
इन सब के बीच परिवार वाले धर्मसंकट में पड़ गए हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है क्या किया जाए. इधर मामले में कोई भी पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है.