बांका: जिले में चक्रवाती तूफान के साथ तेज बारिश से जनजीवन थम गया है. एक घंटे तक तेज हवा के साथ हुई जोरदार बारिश की वजह से सड़कों पर पानी जम गया है. सुबह से ही तेज हवा और आसमान में बादल छाए थे. इस जोरदार बारिश के वजह से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों की होने की संभावना है. अभी रबी फसलों की तैयारी का समय चल रहा है.
लॉक डाउन के बाद किसानों पर कहर बनकर टूटी बारिश, रबी की फसलों की भारी क्षति - rain in banka
चक्रवाती तूफान के साथ तेज बारिश ने एक बार फिर किसानों को मायूस किया है. लॉक डाउन के वजह से किसान अभी तैयारी में जुटे ही थे कि जोरदार बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है. बुधवार को लगभग 15 एमएम बारिश की वजह से रबी फसल को अधिक नुकसान होने की संभावना है.
लॉक डाउन की मार से किसान पहले ही त्रस्त हैं. बुधवार की सुबह चक्रवाती तूफान के साथ जोरदार बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. लॉक डाउन के वजह से समय पर मजदूर नहीं मिलने के वजह से किसानों की रबी फसल पक कर खेतों में ही पड़े हैं. हालांकि सरकार के तरफ से छूट मिलने के बाद किसान रबी फसल की तैयारी में जुट गए हैं. इसके बावजूद अधिकांश किसानों की फसल खेतों में ही पड़े थे. इस बारिश के वजह से किसानों को भारी नुकसान होने की उम्मीद है. खासकर गेहूं और दलहनी फसल को अधिक नुकसान होने की संभावना है.
'गेहूं की फसल को सर्वाधिक नुकसान'
जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो ने बताया कि बुधवार की सुबह लगभग 15 एमएम बारिश हुई है. इस बारिश के वजह से गेहूं की फसल को सर्वाधिक नुकसान होने की संभावना है. लॉक डाउन के वजह से फसल तैयार करने में किसानों को देरी हुई है. हाल के दिनों में रबी फसल की तैयारी में तेजी आई थी. किसानों को कितना नुकसान हुआ है? इसका सही आकलन के लिए सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजने को कहा गया है, जिससे नुकसान का आकलन लगाया जा सके. साथ ही बताया कि किसानों की समस्या को दूर करने के लिए जिला कृषि कार्यालय में कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं.