बांका:बेलहर थाना क्षेत्र के कांवरिया पथ पर दपसियसा धर्मशाला के पास बाइक सवार अपराधी ने बैंक कर्मी की बाइक को रोक दिया. इस दौरान बैंक कर्मी से अपराधी ने पिस्टल की नोंक पर 23 हजार 800 रुपए लूट लिए और फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
बंधन बैंक कर्मी से 23 हजार 800 की लूट
फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के इटहरी शाखा के कर्मी राजकिशोर कुमार ने बताया कि तिलवरिया गांव में लोन कलेक्शन के लिए गए थे. गांव में लोगों से 23 हजार 800 रुपये कलेक्शन कर कांवरिया पथ होते हुए वापस फुल्लीडुमर आ रहे थे. इसी क्रम में गांव से कुछ दूर निकलने पर दसपसिया धर्मशाला के पास बाइक सवार अपराधी ने रुपए लूट लिए और बाइक की चाबी भी लेकर शिवलोक की तरफ तेजी से भाग निकला.