बांका :कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लगा है. लेकिन लॉकडाउन में चोरों की तो चांदी हो गई है. चोरों ने इस लॉकडाउन की आड़ में जिले में कोहराम मचा रखा है. ऐसा ही एक मामला शहर के शकुंतला मार्केट का सामने आया है. जहां रविवार की अहले सुबह चोरों ने एक किराना दुकान से नकदी सहित लाखों का सामान चोरी कर लिया गया.
ये भी पढ़ें :छपरा: चोरी की बाइक के साथ चोर गिरफ्तार
नकदी सहित तीन लाख का सामान चोरी
पीड़ित किराना दुकानदार कृष्ण कुमार चौधरी ने बताया कि किराना दुकान बंद था. सुबह जब घर से टहलते हुए दुकान पहुंचा तो पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था. जब दुकान के अंदर जाकर देखा तो हैरान रह गया. दुकान में सारा सामान बिखरा पड़ा था.
काउंटर में रखे 60 हजार नकदी सहित चावल, दाल, सरसों तेल, काजू, दालचीनी सहित लगभग तीन लाख का सामान चोरी कर लिया गया है. चोरों इतने शातिर थे कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज
टाउन थाना अध्यक्ष शंभुनाथ यादव ने बताया कि शहर के शकुंतला मार्केट स्थित एक किराना दुकान में चोरी का सामने आया मामला है. टाउन थाना की पुलिस ने जाकर जांच पड़ताल भी की है. चोरों ने साक्ष्य मिटाने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है.