बांका:जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र स्थित धर्मपुर गांव के पास अज्ञात अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक मो.उजाउल हक से हथियार के नोक पर लूटपाट कर ली. अपराधी सीएसपी संचालक से 73 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. सीएसपी संचालक बाराहाट थाना क्षेत्र के खड़ीहारा गांव का रहने वाला है.
धर्मपुर के पास हुई लूट
बता दें मंगलवार को सीएसपी संचालक अपने घर से अमरपुर थाना क्षेत्र स्थित दौना अपने सीएसपी केंद्र जा रहे थे. इस दौरान पीछा कर रहे अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने धर्मपुर के पास घटना को अंजाम दिया.
अपराधी कर रहे थे पीछा
सीएसपी संचालक मो. उजाउल हक ने बताया कि वह अपने घर खड़ीहारा से अमरपुर के दौना स्थित अपने सीएसपी केंद्र जा रहे थे. तभी एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी पीछा कर रहे थे, जिस पर ध्यान नहीं दिया. धर्मपुर गांव से ठीक पहले बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर अपनी बाइक मेरे बाइक के सामने खड़ी कर दी.
हथियार के बल पर लूट
सीएसपी संचालक ने बताया कि वह भी अपनी बाइक मोड़ कर भागने की कोशिश करने लगे. तभी अपराधियों ने हथियार के बल पर 73 हजार रुपये, दो मोबाइल, एक क्रेडिट कार्ड और पांच एटीएम कार्ड से भरा थैला लेकर फरार हो गये. जब तक कुछ समझ पाते, तब तक अपराधी काफी दूर निकल गए.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
सीएसपी संचालक ने बताया कि मामले को लेकर अमरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. अमरपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के पास सीएसपी संचालक से अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है.
अमरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज
इस बाबत सीएसपी संचालक ने अमरपुर थाने में आवेदन दिया है. प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सीएसपी संचालक से पूछताछ के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.