बांका:बिहार के बांका में एक घर में अहले सुबह घर में अकेले रह रहे बुजुर्ग पति-पत्नी पर चाकू से हमला कर लूटपाट (Loot in Banka) की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के भदरार की है. दोनों जख्मी पति पत्नी का इलाज बांका सदर अस्पताल में जारी है. घटना में जनवितरण प्रणाली के बुजुर्ग दुकानदार विजय सिंह पर हमला हुआ है.घटना की जानकारी होते है थानाध्यक्ष पूरे दल बल के साथ घटना स्थल पर गए, लेकिन तबतक सभी अपराधी भाग चुके थे. पुलिस जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः बांका में लूट के दौरान अपराधियों ने CSP संचालक को मारी गोली, गंभीर हालत में भागलपुर रेफर
देर रात घर में घुसे थे अपराधीःरात करीब एक बजे के बाद दो पति-पत्नी सोने के लिये चले गए और कुछ घंटे बाद ही घर में चारदीवारी फांद कर अपराधी घर मे प्रवेश कर गया. इसके बाद और मुख्य गेट का दरवाजा खोलने पर चार-पांच लोग घुस आए और मारपीट करने लगे. इससे विजय सिंह अचेत होकर गिर पड़े. उसके बाद उनकी पत्नी मनोरम देवी से मारपीट करने के साथ दोनों के मुंह मे कपड़ा डाल कर लूटपाट के उद्देश्य से पैसे और जेवरात की मांग करने लगा.
हाथ -पांव बांधकर की लूटपाटःदोनों के मुंह और हाथ को टेप से बांध दिया गया और करीब तीस हजार रुपये और एक लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवरात लूट कर चलते बने. जख्मी विजय सिंह की मानें तो दो बोलेरो सवार कुछ लोगों ने घटना को अंजाम देने की बात कह रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं रहा है. वह सिर्फ अपनी दुकान चलाते हैं और घर के काम में लगे रहते है. फिर भी उनके साथ इस तरह की घटना से वह हैरान हैं. लूटपाट को लेकर घटना को अंजाम देने का मामला ही लग रहा है.