बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka Crime: हथियार के बल पर CSP संचालक से कैश और बाइक की लूट, लैपटॉप-मोबाइल भी ले गए साथ - Robbery from CSP operator

बांका (Banka Crime) में सीएसपी संचालक पिता और बेटे को बंधक बनाकर 4 हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश 1.40 लाख की नगदी सहित कई अन्य सामान लूटकर फरार हो गए. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

बांका
बांका

By

Published : Aug 16, 2021, 10:09 PM IST

बांका: बिहार के बांका (Banka Crime) में बदमाशों के हौसले बुलंद है. जिले में दो बाइक पर सवार हथियार से लैस चार नकाबपोश अपराधियों (Criminals) ने फिनो पेमेंट बैंक संचालक पिता और बेटे को बंधक बनाकर लूटपाट (Robbery) की वारदात को अंजाम दिया. घटना रजौन थाना क्षेत्र के कठौन-भवानीपुर सड़क मार्ग की है.

ये भी पढ़ें-बांका में अपराधी बेखौफ, स्वर्ण व्यवसायी से की 20 लाख रुपये की लूट

अपराधियों ने पीड़ित पिता और बेटे से एक लाख नगदी सहित एक लैपटॉप, मोबाइल, आधार फिंगरप्रिंट मशीन और बाइक लूटकर फरार हो गए. पीड़ित पिता शशि भूषण सारंगी और पुत्र ध्यानानंद सिंह ने रजौन थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है.

रजौन निवासी शशि भूषण सारंगी ने बताया कि वो अपने पैतृक गांव गोपालपुर में फिनो पेमेंट बैंक का सीएसपी चलाते हैं. सोमवार को रजौन से एक बैग में लैपटॉप और 1.40 लाख नगदी सहित बैंक के अन्य कागजात को लेकर अपने बेटे ध्यानानंद सिंह के साथ घर से फिनो बैंक के सीएसपी केंद्र पर जा रहे थे. इसी दौरान कठौन-भवानीपुर सड़क मार्ग पर दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधी खड़े थे.

ये भी पढ़ें-रोहतास: NH-2 पर दिनदहाड़े ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के कर्मियों से 7.5 लाख की लूट

दो हथियार से लैस अपराधियों ने बाइक पर सवार दोनों पिता और बेटे को रोककर हथियार के बल पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. विरोध करने पर गोली मार देने की धमकी दी. अपराधी 1 लाख 40 हजार की नगदी, एक लैपटॉप, मोबाइल, आधार फिंगर प्रिंट मशीन सहित बैंक से संबंधित अन्य कागजात से भरा बैग और बाइक लेकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए. स्थानीय लोगों के मोबाइल से घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

सूचना मिलने पर रजौन थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. थानाध्यक्ष ने बताया कि सीएसपी संचालक से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. लोकेशन के आधार पर लूटपाट के स्थल सहित आसपास के गांवों में छापेमारी की जा रही है. मोबाइल का लास्ट लोकेशन खिड्डी गांव मिला है. खिड्डी गांव में लोकेशन के आधार पर छापेमारी शुरू कर दी गई है. जल्द ही चारों नकाबपोश अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-ट्रक से 335 कार्टन शराब बरामद, जूट की बोरियों के नीचे छुपाई गई थी 31 लाख की मदिरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details