बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले DM सुहर्ष भगत-बांका में 30 जून तक चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा लॉकडाउन

जिले में लॉकडाउन हटाने को लेकर डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि तीन चरणों में इसको हटा लिया जाएगा. वहीं, 8 जून से धार्मिक स्थल खोल दिए जाएंगे. रात को 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा.

lockdown will be removed in a phased manner by june 30 in banka
सुहर्ष भगत, डीएम, बांका

By

Published : Jun 1, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 4:46 PM IST

बांका: कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन कोजिले में चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा. वहीं, 30 जून तक बारी-बारी से सभी प्रतिबंध को हटा लिया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि जिले में जो कंटोनमेंट जोन बना हुआ है उसे भी वापस ले लिया गया है.

इसके अलावे डीएम ने बताया कि लॉकडाउन को 3 चरणों में हटाया जाना है.

  • पहले चरण में 8 जून से धार्मिक स्थल, होटल, रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल खोला जा सकेगा.
  • दूसरे चरण में जो प्रवासी मजदूर की आने की स्थिति रहेगी. उसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा. इसके लिए 8 जून तक एसओपी आ जाएगा.
  • वहीं तीसरे चरण में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, सिनेमा हॉल और मेट्रो को खोलने की अनुमति मिलेगी.

रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लगा रहेगा कर्फ्यू
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि लॉकडाउन खत्म होने के दौरान रात को 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा. इसमें निजी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा. वहीं, जरूरत की दुकानें अब 9 बजे रात तक खोले जा सकते हैं. साथ ही डीएम ने बताया कि मिठाई और नाई की दुकान खोले जा सकेंगे. इन दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा. एक बार में 4 से अधिक लोग अंदर नहीं जा सकेंगे. बेलहर के विशनपुर में जो कंटेनमेंट जोन बनाया गया था. उसे हटा लिया गया है. वहीं, जिले में लोगों को मास्क पहने पर जोर दिया जा रहा है. इसके लिए प्रचार-प्रसार करने की तैयारी की जा रही है. स्वास्थ्य विभागा की ओर से जल्द ही गाइडलाइन जारी किया जाएगा.

जानकारी देते जिलाधिकारी सुहर्ष भगत
288 टीमें कर रही है डोर-टू-डोर सर्वे

इसके साथ ही डीएम ने बताया कि जिले में लोगों की टेस्टिंग केपीसीटी 110 तक पहुंचाया गया है. वहीं, जिले में डोर-टू-डोर सर्वे का काम चल रहा है. इसके लिए 288 टीमें बनाई गई है. जिसने अब तक 10 हजार घरों का सर्वे किया है. लगभग 50 हजार घरों में ऐसे प्रवासी मजदूर आए हैं, जो क्वारंटीन सेंटर में रहने के बजाय सीधे अपने घरों में चले गए. ऐसे लोगों का पता लगाया जा रहा है. ऐसे लोगों में अगर कोरोना के सिंप्टम दिखता है तो उनका सैंपलिंग कराया जाएगा.

15 जून से क्वारंटीन सेंटर्स होंगे बंद
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि 15 जून से जिले के तमाम क्वारंटीन सेंटर का संचालन बंद हो जाएगा. वहीं, आपदा के तहत भलजोर बॉर्डर पर चल रहे राहत केंद्र को सोमवार की रात से बंद कर दिया जाएगा. जिले में सरकारी वाहनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है. बसों में सीट के मुताबिक ही यात्रियों को बिठाया जाएगा. इसके लिए बस स्टॉप पर जल्दी ही निगरानी टीम गठित की जाएगी.

Last Updated : Jun 2, 2020, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details