बांका (कटोरिया) : बांका के पीबीएस कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती निर्बाध गति से चल रही है. वहीं दूसरी ओर कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर पीबीएस कॉलेज के दोनों छोर पर बैरियर लगाकर ट्रैफिक रोक दी गई है. जिससे वाहनों का परिचालन ठप पड़ गया है. कॉलेज के पास रहने वाले निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बांका: मतगणना स्थल के आसपास नो-एंट्री इंट्री, पैदल चलने को लोग मजबूर - banka counting start
मतगणना केन्द्र के दोनों छोर पर बैरिकेडिंग लगा देने से कॉलेज रोड का परिचालन पूरी तरह से ठप पड़ गया है. स्थानीय निवासी कड़ी धूप में बैरिकेडिंग एरिया को पैदल पार कर रहे हैं .
कड़ी धूप में लोग हो रहे बेहाल
मतगणना स्थल के पास लगाए गए नो-एंट्री के कारण एक किलोमीटर से भी अधिक की दूरी कड़ी धूप में लोग पैदल चलने पर मजबूर हैं. खासकर महिलाओं और छोटे बच्चों को काफी कठिनाइयों हो रही हैं. बैरियर पर तैनात मजिस्ट्रेट और अर्द्धसैनिक बलों के द्वारा वाहनों को रोका जा रहा है.
पार्किंग स्थल पर वाहनों का पड़ाव
पीबीएस कॉलेज के पश्चिमी छोर पर मतगणना केन्द्र का पार्किंग स्थल बनाया गया है. जहां सभी सरकारी और प्राइवेट वाहनों को पार्किंग की जा रही है. वहीं जरूरी व दैनिक काम वाले लोग ऑटो बदलकर पैदल चलते हुए आगे की यात्रा कर रहे हैं. मतगणना स्थल के इर्द-गिर्द नो-एंट्री किए जाने से पैदल यात्रा कर रहे हैं.