बांका:बिहार के बांका जिले ( Crime In Banka ) के टाउन थाना क्षेत्र के महेशाडीह स्थित हवाई अड्डा बालू घाट के सामने नहर की झाड़ी में गुरुवार को पुलिस ने पांच जिंदाबम बरामद ( bomb recovered in Maheshadih Banka ) किया है. सुबह नहर की ओर शौचा के लिए कुछ लोग गए हुए थे. इसी बीच झाड़ी में एक थैले में बम देखकर स्थानीय पुलिस को सूचित किया. थानाध्यक्ष शंभू यादव मौके पर पहुंचकर पड़ताल की.
इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल का कुख्यात अपराधी सारण से गिरफ्तार, हुगली पुलिस के सहयोग से बिहार STF ने दबोचा
थानाध्यक्ष शंभू यादव ने जांच पड़ताल के बाद बताया कि सभी बम हाथ से कसा हुआ है. हालांकि ये सभी बम कम शक्तिशाली हैं. लेकिन किसी के ऊपर हमला करने पर उसकी जान तक लेने में सक्षम है. वैसे, पास ही बालू घाट होने से किसी अनहोनी से इंंकार नहीं किया जा सकता है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. बालू घाट होने की वजह से इस रूट पर हमेशा खतरा रहता है. कई बार असामाजिक तत्वों द्वारा लूट की नीयत से ट्रक पर बम से हमला करने की घटना घट चुकी है. कुछ माह पूर्व बम के हमले में भागलपुर के एक चालक की इलाज के दौरान मौत भी हो चुकी है.