बांका: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) लागू है. सरकार इसे शत-प्रतिशत कारगर बनाने के लिए सभी हथकंडे अपना रही है लेकिन तस्कर हैं कि बाज नहीं आते. वे शराब तस्करी (Alcohol Smuggling) के नये-नये तरीके खोज लेते हैं. कुछ इसी प्रकार एक मामला बांका में सामने आया है. हालांकि इस मामले में शराब तस्कर सफल नहीं हो पाये और पकड़े गये.
ये भी पढ़ें:पालीगंज में ट्रक से भारी मात्रा में अवैश शराब बरामद, चालक और उपचालक गिरफ्तार
बांका जिले के चांदन थाने की पुलिस ने एक जुगाड़ गाड़ी पर ट्रैक्टर के टायर से छिपा कर रखे गये 593 बोतल शराब बरामद कर लिया. इस मामले में दो तस्करों की गिरफ्तारी (Two Liquor Smugglers Arrested in Banka) हुई है. जैसे-जैसे पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज होती जा रही है, शराब तस्करी के मामलों ने गति पकड़ी है. शराब देकर मतदाताओं को लुभाने की शिकायतें भी लगातार मिल रही हैं.
बताया जाता है कि मंगलवार सुबह थानाध्यक्ष के आदेशानुसार जब एसआई उपेंद्र यादव अपनी टीम के साथ देवघर कटोरिया पक्की सड़क पर गश्ती कर रहे थे. उसी समय एक जुगाड़ गाड़ी देवघर की ओर से कटोरिया जा रही थी. उस पर ट्रैक्टर के तीन पुराने टायर लदे थे. पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे दर्दमारा काली मंदिर के पास रोका और तलाशी ली. तीनों टायरों के अंदर से पुलिस ने 593 बोतल विदेशी शराब की बरामदगी की. जुगाड़ गाड़ी पर सवार दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.