बांका:पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 265 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. धनकुंड पुलिस ने बलियास मोड़ के पास से 8 बोतल विदेशी शराब के साथ बाइक चालक को गिरफ्तार किया. जबकि पंजवारा में पुलिस ने माराटीकर के पास एक कार से 257 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. हालांकि कार सवार मौके से फरार हो गया.
धनकुंड थानाध्यक्ष अभिनंदन सिंह ने बताया कि वाहन जांच के दौरान धोरैया-नवादा मुख्य मार्ग पर बलियास मोड़ के समीप अंग्रेजी शराब के साथ बाइक सहित तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. तस्कर की पहचान भागलपुर जिला के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जोगीवीर गांव निवासी मुकेश कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: देख लीजिए सरकार... एयरपोर्ट से गाड़ियों में यात्री नहीं 'कोरोना' ढोया जा रहा है!