बांका: जिले में अवैध शराब के कारोबार को रोकना उत्पाद विभाग के साथ-साथ पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. ताजा मामला बौंसी थाना क्षेत्र के कोहरा बांध की ओर जाने वाली सड़क के पास की है. जहां तरबूज लदे वाहन से उत्पाद विभाग की टीम ने 100 कार्टन विदेशी शराबको जब्त किया है. जबकि वाहन चालक फरार हो गया.
यह भी पढ़ें - जदयू एमएलसी तनवीर अख्तर का कोरोना से निधन
वाहनों की जांच शुरू
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से अवैध शराब की खेप बांका जिले के बौंसी के रास्ते कहीं ले जाया जा रहा है. अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर बौंसी थाना क्षेत्र के कोहरा बांध की ओर जाने वाली सड़क के पास वाहनों की जांच शुरू कर दी गई. इसी दौरान वाहन चालक फरार हो गया. उसका पीछा किया गया. लेकिन वह भागने में सफल रहा.