बांका: बिहार के बांका में भागलपुर-हंसडीह मुख्य मार्ग पर बस से घी के टीन में शराब बरामद (Liquor recovered in Banka ) हुई है. एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने जब डिब्बा खुलवाया तो उसमें शराब की बोतलें निकलीं. ये देखकर टीम दंग रह गई. घी टीन के डिब्बे में (liquor in Ghee tin) शराब छिपाकर तस्करी की जा रही थी. बता दें कि बिहार में जैसे-जैसे शराब तस्करों के खिलाफ सख्ती बढ़ती जा रही है, वैसे वैसे शराब तस्कर भी नयी नयी तरकीब अपना कर शराब ले जाने का काम लगातार जारी रखे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: छपरा में ड्रोन से बचने का निकाल लिया तस्करों ने तोड़, नाले में छिपाकर रखते हैं देसी दारू
रजौन में शनिवार सुबह-सुबह घी के टीन में भारी मात्रा में 80 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. जानकारी के अनुसार कोलकाता से भागलपुर तक चलने वाली जगदम्बे ट्रेवल्स यात्री बस के चालक की मिलीभगत से बस में छिपाकर शराब बेगूसराय ले जाई जा रही थी. गुप्त सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस को देखकर मौके पर बस चालक और कंडक्टर फरार हो गया. एंटी लिकर प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि बस के पीछे के डिक्की में 12 टीन घी के डब्बे में कुल 80 लीटर शराब छिपा कर ले जाई जा रही थी. गुप्त सूचना पर रजौन पुलिस की मदद से छापेमारी के दौरान इसका भांडाफोड़ हुआ.