बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में घी के टीन में हो रही थी शराब की तस्करी, एंटी लिकर टास्क फोर्स ने पकड़ी खेप - Liquor recovered in banka

बिहार के बांका में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) के बावजूद तस्कर पुलिस की नजर से बचने के लिए तरह तरह के तरीके इजाद कर रहे हैं. इस बार घी के टीन के सील पैक डिब्बे से शराब की खेप पकड़ी गई है. एंटी लिकर टास्क फोर्स ने कार्रवाई कर तस्करी का पर्दाफाश किया है. पढ़ें पूरी खबर-

बांका में घी के टीन हो रही थी शराब की तस्करी
बांका में घी के टीन हो रही थी शराब की तस्करी

By

Published : May 21, 2022, 10:23 PM IST

Updated : May 21, 2022, 10:33 PM IST

बांका: बिहार के बांका में भागलपुर-हंसडीह मुख्य मार्ग पर बस से घी के टीन में शराब बरामद (Liquor recovered in Banka ) हुई है. एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने जब डिब्बा खुलवाया तो उसमें शराब की बोतलें निकलीं. ये देखकर टीम दंग रह गई. घी टीन के डिब्बे में (liquor in Ghee tin) शराब छिपाकर तस्करी की जा रही थी. बता दें कि बिहार में जैसे-जैसे शराब तस्करों के खिलाफ सख्ती बढ़ती जा रही है, वैसे वैसे शराब तस्कर भी नयी नयी तरकीब अपना कर शराब ले जाने का काम लगातार जारी रखे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: छपरा में ड्रोन से बचने का निकाल लिया तस्करों ने तोड़, नाले में छिपाकर रखते हैं देसी दारू

रजौन में शनिवार सुबह-सुबह घी के टीन में भारी मात्रा में 80 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. जानकारी के अनुसार कोलकाता से भागलपुर तक चलने वाली जगदम्बे ट्रेवल्स यात्री बस के चालक की मिलीभगत से बस में छिपाकर शराब बेगूसराय ले जाई जा रही थी. गुप्त सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस को देखकर मौके पर बस चालक और कंडक्टर फरार हो गया. एंटी लिकर प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि बस के पीछे के डिक्की में 12 टीन घी के डब्बे में कुल 80 लीटर शराब छिपा कर ले जाई जा रही थी. गुप्त सूचना पर रजौन पुलिस की मदद से छापेमारी के दौरान इसका भांडाफोड़ हुआ.

'हमने जगदम्बे ट्रेवल्स की बस को रुकवाया. बस रुकते ही ड्राइवर और कंडक्टर भाग निकले. पुलिस की टीम ने तलाशी ली तो बस के पिछले हिस्से में रखे घी के 12 डिब्बों में शराब मिली. हमने बस को कब्जे में ले लिया है. बस मालिक से ड्राइवर शराब तस्करी को लेकर जानकारी ली जा रही है'- राजेन्द्र प्रसाद, एंडी लिकर प्रभारी

पकड़ी गई सभी शराब नामी ब्रांड की हैं. जिसमें 750 एमएल की 44 बोतल, 375 एमएल का 23 बोतल और 180 एमएल का 210 बोतल हैं. शराब के साथ-साथ उक्त बस को पुलिस अभिरक्षा में रखी गई है. पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा बस के मालिक उसके चालक और शराब तस्कर के बारे में जानकारी प्राप्त किया जा रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 21, 2022, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details