बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः पुलिस डाल-डाल तो शराब तस्कर पात-पात, ट्रक में बनवा लिया तहखाना

झारखंड से अवैध तरीके से शराब की खेप बिहार लाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. धनबाद से शराब की खेप को मुजफ्फरपुर के किसी मास्टर साहब के पास पहुंचाने के प्लान का पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने भंडाफोड़ किया है. पढ़ें रिपोर्ट...

शराब की खेप
शराब की खेप

By

Published : Jul 4, 2021, 3:49 PM IST

बांकाः जिले में अवैध शराब कारोबार (Illicit Liquor Business) पर रोक लगाना उत्पाद विभाग के साथ-साथ पुलिस (Banka Police) के लिए लगातार चुनौती बनता जा रहा है. प्रशासनिक कार्रवाई और दबिश के बाद भी यह धंधा बड़े पैमाने पर फल-फूल रहा है. ताजा मामला मामला बाराहाट थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार के पास का है, जहां ट्रक के तहखाने से उत्पाद विभाग की टीम ने 315 कार्टन विदेशी शराब के साथ वाहन चालक को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ेंः बांका: तरबूज लदे वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद, चालक फरार

"झारखंड से अवैध शराब की खेप बांका जिले के बाराहाट के रास्ते ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर बौंसी भेजा गया. निशानदेही के आधार पर भलजोर बॉर्डर से ट्रक का पीछा किया जाने लगा और बाराहाट बाजार के मुख्य सड़क पर पकड़ लिया गया. करीब 300 से अधिक कार्टन शराब बरामद किया गया है. बरामद शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी जा रही है. वहीं,वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है."- अरुण कुमार मिश्रा, उत्पाद अधीक्षक

देखें वीडियो

ट्रक के तहखाने में छिपा रखा था शराब
बताया जाता है कि ट्रक में बने गुप्त तहखाने में छिपाकर शराब के कार्टन धनबाद से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था. शराब की खेप को मुजफ्फरपुर के किसी मास्टर साहब को डिलीवरी देने के लिए ड्राइवर संतोष को जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन बीच रास्ते में पुलिस और उत्पाद विभाग ने पूरे प्लान का भंडाफोड़ करते हुए शराब सहित वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ेंः बांका: वाहन जांच के दौरान 22 पेटी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

बगहा निवासी है गिरफ्तार ड्राइवर
गिरफ्तार चालक पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा के मारियापुर का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेजने की तैयारी कर रही है. ट्रक मालिक के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. गिरफ्तार चालक की निशानदेही पर शराब के धंधे में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचने की पुलिस कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details