बांकाःझारखंड के सीमावर्ती सभी सड़क मार्ग पर पुलिस औरउत्पाद विभागकी चौकसी बढ़ा देने के बाद अब शराब तस्कर ट्रेन से शराब ले जा रहे हैं. सोमवार को बौसी स्थित धौनी रेलवे स्टेशन (Dhoni Railway Station) पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन (Liquor Recovered From Train in banka) से 1200 लीटर शराब जब्त की गई. साथ ही दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ेंःगजब का घोटालाः रेलवे इंजीनियर ने स्क्रैप माफियाओं को रेल इंजन ही बेच दिया
बांका जिले से लगने वाले झारखंड की सीमा पर देवघर बांका रोड, देवघर हंसडीहा रोड पर लगातार शराब की बड़ी खेप पकड़े जाने के बाद पुलिस और बांका उत्पाद विभाग की टीम लगातार वाहन की जांच कर रही है. यही कारण है कि अब शराब माफिया पक्की सड़क को छोड़ रेलवे का सहारा लेने लगे हैं. लेकिन पुलिस को इसकी भी भनक लग गई.
बौसी के धौनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक पैसेंजर ट्रेन से पुलिस ने 1200 लीटर शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि गिरफ्तार दोनों आरोपी बौसी निवासी नीरज कुमार और प्रदीप कुमार है. बौसी थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि बौसी जाने वाली ट्रेन में शराब की बड़ी खेप जा रही है. उसी सूचना पर पुलिस ने स्टेशन पर रुकी पैसेंजर ट्रेन की जांच की, जिसमें झारखंड में बनी शराब के कई कॉर्टन बरामद किए गए.
ये भी पढ़ेंः20 साल पहले हुए अपहरण मामले में महिला को 3 साल कैद की सजा, एक अभियुक्त बरी
जब्त की गई कुल शराब 1200 लीटर है. मामले में दो तस्कर भी पुलिस की पकड़ में आ गए. अब पुलिस दोनों तस्कर से पूछताछ कर उनके गिरोह के सरगना का पता लगाने में जुट गई है. पुलसि का कहना है कि तस्करों पर मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया जाएगा.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP