बांका: भारत बंद को सफल बनाने के लिए जिले में मशाल जुलूस निकाला गया. यह सीपीआई कार्यालय से निकलकर विभिन्न रास्तों से होते हुए गांधी चौक पहुंचा. जुलूस के दौरान अराजपत्रित कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अराजपत्रित कर्मचारियों ने सरकार को चेतानवी के लहजे में कहा कि किसान, मजदूर और कर्मचारी विरोधी नीति नहीं चलेगी.
बंद को 11 ट्रेड यूनियन, 40 महासंघ और वाम का समर्थन
अराजपत्रित कर्मचारियों के साथ-साथ वाम दलों ने बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया है. भारत बंद के दौरान सभी कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे. इस आंदोलन में 11 ट्रेड यूनियन और 40 महासंघ के साथ-साथ वाम दलों का भी समर्थन प्राप्त है. विभिन्न मांगों को लेकर अराजपत्रित कर्मचारी 8 जनवरी को हड़ताल पर रहेंगे.
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते कार्यकर्ता मशाल के साथ सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता
भारत बंद को सफल बनाने के लिए मंगलवार की देर शाम बांका की सड़कों पर अराजपत्रित कर्मचारियों के साथ-साथ वाम दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकालकर एकजुटता प्रदर्शित की. सभी ने एक स्वर में सराकर और नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की.
CPI कार्यालय से निकाला गया मशाल जुलूस
मशाल जुलूस सीपीआई कार्यालय से निकलकर शास्त्री चौक और शिवाजी चौक होते हुए गांधी चौक पर जाकर समाप्त हुआ. जुलूस के दौरान अराजपत्रित कर्मचारियों को वाम दल के कार्यकर्ताओं ने समर्थन दिया. मशाल जुलूस की अगुवाई कर रहे हैं सीपीआई नेता सह पूर्व एमएलसी संजय कुमार ने बताया कि सरकार की नीति के विरोध में 8 जनवरी यानी बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है.
अराजपत्रित कर्मचारियों ने निकाला मशाल जुलूस देशव्यापी हड़ताल का आह्वान
सीपीआई नेता सह पूर्व एमएलसी संजय कुमार ने बताया कि बुधवार को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है. बोले कि किसान, मजदूर और कर्मचारी विरोधी केंद्र सरकार के खिलाफ भारत बंद रहेगा. इसी को लेकर मशाल जुलूस निकाला गया है. सभी लोगों से निवेदन किया गया है कि कल प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने में सहयोग करें.
आज रहेगा चक्का जाम- CPI
सीपीआई नेता संजय कुमार ने बताया कि भारत बंद के मद्देनजर बुधवार को चक्का जाम रहेगा. बंद को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे और अराजपत्रित कर्मचारी सभी कार्यालयों में जाकर बंद को सफल बनाने के लिए अपील करेंगे.