बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: बीएड कॉलेज के लेक्चरर 9 दिनों से लापता, जांच में जुटी पुलिस - बीएड कॉलेज के प्रवक्ता 9 दिनों से लापता

महात्मा गांधी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के संस्कृत विषय के प्रवक्ता पिछले 9 दिनों से लापता है. वहीं प्रवक्ता के पिता ने पुलिस से जल्द से जल्द मामले की जांच करने की गुहार लगाई है.

lecturer of mahatma gandhi teachers training college missing for 9 days
9 दिनों से गायब प्रवक्ता

By

Published : Nov 6, 2020, 11:15 AM IST

बांका: कटोरिया के मुक्ति निकेतन स्थित महात्मा गांधी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (बीएड कॉलेज) के संस्कृत विषय के लेक्चरर विश्वजीत झा 9 दिनों से लापता हैं. वे बौंसी स्थित अपने घर से मुक्ति निकेतन बीएड कॉलेज (कटोरिया) के लिए निकले थे, लेकिन न तो वे कॉलेज पहुंचे और न ही वापस घर.

दर्ज कराई गई रिपोर्ट
लापता संस्कृत विषय के लेक्चरर के पिता सह संस्कृत कॉलेज बौंसी के प्राचार्य डॉ गोविंद झा ने बौंसी थाना में लिखित आवेदन देकर मामले की जांच की गुहार लगाई है. वहीं बौंसी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

घर से निकले थे कॉलेज के लिए
परिजनों के अनुसार कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण कॉलेज बंद रहने के कारण विश्वजीत झा को सैलरी का भुगतान नहीं हुआ था. वे सैलरी लेने कटोरिया नहीं जा पाए थे. वहीं 29 अक्टूबर को घर से वे शाम को ही वापस लौटाने की बात कहकर निकले थे. वह अपना मोबाइल भी घर पर ही छोड़कर गए थे और सिम निकाल दिया था. परिजन काफी चिंतित हैं.

लॉकडाउन के बाद नहीं पहुंचे कॉलेज
महात्मा गांधी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुक्ति निकेतन कटोरिया के डायरेक्टर रवि शंकर सिंह ने बताया कि 29 अक्टूबर को कॉलेज बंद था. लेक्चरर विश्वजीत झा मार्च के बाद से ही कॉलेज नहीं पहुंचे थे. विजीट के समय जरूरत पड़ने पर कॉलेज से मोबाइल के माध्यम से उनसे संपर्क भी स्थापित नहीं हो पाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details