बांका: बार कौंसिल के पूर्व उपाध्यक्ष सह वर्तमान सदस्य और भागलपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता कामेश्वर पांडेय की हत्या के खबर के बाद बांका व्यवहार न्यायालय में काम पूरी तरह बन्द हो गया. जिला एडवोकेट एसोसिएशन और जिला विधिक संघ के सदस्यों ने शोकसभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखा.
इसके बाद संघ के अध्यक्ष और सचिव सहित कुछ अन्य सदस्यों ने इस निर्मम हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग की. साथ ही आरोपी को जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने का फैसला लिया.