बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर के वरिष्ठ वकील कामेश्वर पांडेय की हत्या के बाद व्यहवार न्यायालय का काम ठप - बार कौंसिल के पूर्व उपाध्यक्ष

भागलपुर के वरिष्ठ वकील की हत्या का असर बांका व्यवहार न्यायालय पर रहा है. वकीलों ने हत्या के विरोध में व्यवहार न्यायालय का काम ठप कर दिया.

व्यहवार न्यायालय
व्यहवार न्यायालय

By

Published : Mar 6, 2020, 7:39 PM IST

बांका: बार कौंसिल के पूर्व उपाध्यक्ष सह वर्तमान सदस्य और भागलपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता कामेश्वर पांडेय की हत्या के खबर के बाद बांका व्यवहार न्यायालय में काम पूरी तरह बन्द हो गया. जिला एडवोकेट एसोसिएशन और जिला विधिक संघ के सदस्यों ने शोकसभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखा.

इसके बाद संघ के अध्यक्ष और सचिव सहित कुछ अन्य सदस्यों ने इस निर्मम हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग की. साथ ही आरोपी को जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने का फैसला लिया.

देखिए रिपोर्ट

वकीलों में बढ़ा गुस्सा
दोनों अधिवक्ता संघ की ओर से काम बन्द होते ही सभी न्यायालय खाली हो गया. जिस कारण लोगों को अपने-अपने घर वापस लौटना पड़ा. वहीं, वकीलों में लगातार बढ़ते आक्रोश को देखते हुए कचहरी परिसर में पुलिस की संख्या बढ़ा दी गई.

अध्यक्ष लीलाधर सहित कई मौजूद
बता दें कि इस शोकसभा में अध्यक्ष लीलाधर लाल, रामकिशोर यादव, सचिव प्रमोद कुमार सिंह, सुनील कुमार दांगी, कौशल किशोर झा, महेश्वरी यादव सहित कई वकील मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details