बांका:लॉकडाउन के कारण गरीब और असहाय लोग दाने-दाने के मोहताज हो गए हैं. उनकी सहायता के लिए जिले के सामाजिक संगठनों के साथ- साथ बीजेपी नेता डॉ. मृणाल शेखर भी सामने आए. बीजेपी नेता की ओर से गरीब लोगों के लिए जनता किचन की शुरुआत की गई. ताकि कोई गरीब भूखा न सोये. बीजेपी नेता ने अमरपुर नगर पंचायत में गरीबों के बीच मास्क और डेटॉल साबुन का भी वितरण किया.
बांका: BJP नेता ने की जनता रसोई की शुरुआत, गरीबों को मिलेगा खाना
लॉक डाउन की वजह से भुखमरी का दंश झेल रहे गरीब लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए बीजेपी नेता डॉ. मृणाल शेखर ने जनता रसोई की शुरुआत की है. इस रसोई के माध्यम से अमरपुर और शंभूगंज प्रखंड में जरूरतमंदों तक कार्यकर्ताओं और आम लोगों के सहयोग से खाना पहुंचाया जाएगा. ताकि कोई गरीब भूखे ना सो सके.
जनता रसोई की शरुआत
बीजेपी नेता डॉ. मृणाल शेखर ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरा देश लॉक डाउन है. इसकी सर्वाधिक मार गरीबों को झेलनी पड़ रही है. इस विपदा की घड़ी में जरूरतमंदों की मदद करना हमारा नैतिक जिम्मेदारी है. कोई भी गरीब भूखे ना सोए इसके लिए जिले के दो प्रखंड अमरपुर और शंभूगंज में जनता रसोई की शुरुआत की गई है. ताकि गरीबों के बीच खाना पहुंचाया जा सके. इस कार्य में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोग भी सहयोग कर रहे हैं.
लोगों से मदद करने की अपील
इसके अलावे बीजेपी नेता ने लोगों से गरीबों की मदद करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि अपनी हैसियत के अनुसार गरीबों की मदद करें. साथ ही उन्होंने लोगों से लॉक डाउन का अनुपालन करने की अपील की.