बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: 5 दिनाें में 207 लाेग हुए कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे में 4 की गई जान - Lack of oxygen in banka

बांका में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. पांच दिनों में 207 लोग कोरोना पॉजिटिव हुआ है. जिससे स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी हुई है.

बांका
बांका

By

Published : Apr 27, 2021, 4:34 PM IST

बांका:जिले में कोरोनाका कहर जारी है. पिछले पांच दिनों में जिले के विभिन्न प्रखंडों में 207 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि एक दर्जन लोंगो की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में ही चार लोगों की कोरोना से मौत हुई है. जिसमें एक चिकित्सक, एक शिक्षक सहित अन्य दो लोग शामिल हैं, जबकि 48 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है.

यह भी पढ़ें: पीपीई किट पहन देर रात कोविड वार्ड में अचानक घुस गए DM, नहीं पहचान सके डॉक्‍टर व कर्मी

258 लोगों ने दी है कोरोना को मात
जिला स्वस्थ्य समिति से प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें तो 22 अप्रैल को 20 कोरोना संक्रमित पाए गए थे. 23 अप्रैल को 26 संक्रमित मरीज, 24 अप्रैल को 60 संक्रमित, 25 अप्रैल को 53 और 26 अप्रैल को 48 संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि इस दौरान एक दर्जन लोगों की मौत भी हुई है. बीते 24 घंटे में बांका से 16, बेलहर 6, बौंसी 2, अमरपुर से 7, रजौन से 5, शंभूगंज से 4, कटोरिया से 5 एवं बाराहाट से 2 मरीज की पुष्टि हुई है. जिले में कुल मरीजों की संख्या 783 है. जिसमें 258 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जबकि 516 एक्टिव केस हैं.

एक्टिव मरीजों की लगातार हो रही है मॉनिटरिंग
सिविल सर्जन डॉ. सुधीर महतो ने बताया कि जिले में एक्टिव मरीजों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की लगातार मोनिटरिंग की जा रही है. सर्वाधिक पॉजिटिव मरीज सदर प्रखंड में ही हैं. वहीं, ऑक्सीजन को लेकर लोगों को पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन की उपलब्धता के साथ-साथ जीवन रक्षक दवाई का स्टॉक है. रोजाना 1200 से अधिक लोगों की जांच भी हो रही है और वेक्सिनेशन का भी कम चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details