बांका: उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान पिकअप वैन से 100 पेटी विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही मौके से चालक को भी गिरफ्तार किया. चास बोकारो निवासी चालक ने पूछताछ में बताया कि शराब को भागलपुर और खगड़िया ले जा रहा था, सभी शराब हरियाणा निर्मित है. पिकअप पर शराब को सखुआ के पत्ते वाले प्लेट के नीचे छुपाकर रखा गया था.
शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए चलाया गया जांच अभियान
वहीं, एक दूसरे मामले में पंजवारा पुलिस ने 156 बोतल शराब और दो बाइक सहित तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी कुमराडीह गांव के पास हुई. थानाध्यक्ष मुरलीधर साह के अनुसार शुक्रवार सुबह विक्रमपुर गोविंदपुर पथ पर स्थित नवनिर्मित उच्चस्तरीय पुल पर पुलिस के जरिए शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा था.