बांका: जिले की पुलिस ने तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा में शराब बरामदकिया है. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से चार शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बौंसी से 72 कार्टन, पंजवारा से 14 बोलत और रजौन से 8 बोतल शराब बरामद किया है. गिरफ्तार तस्कर झारखंड के गोड्डा और हंसडीहा से शराब लेकर आ रहे थे. तस्करों से पूछताछ के बाद मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-बांका: रजौन में 196 बोतल शराब के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार
72 कार्टन शराब बरामद
बौंसी थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि भागलपुर-दुमका स्टेट हाईवे पर एक पिकअप वाहन को जांच के लिए रोका गया. पिकअप पर पुआल लोड था. जब वाहन की सघन तालाशी ली गई तो पुआल के नीचे से विभिन्न विदेशी ब्रांड के 72 कार्टन शराब बरामद किये गए.
विदेशी शराब की कुल मात्रा 535 लीटर है. इस मामले में पिकअप के खलासी को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि शराब झारखंड के हंसडीहा से लेकर भागलपुर डिलिवरी देने जा रहा था.
वहीं, नवादा थाना पुलिस ने भी गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली चौक के पास से 8 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो मोबाइल फोन और एक बाइक को जब्त किया है.
थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान भागलपुर के मायागंज निवासी राजू यादव के रूप में हुई है.
14 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पंजवारा थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विक्रमपुर मोड़ के समीप पुलिस बलों की ओर से घेराबंदी की गई थी. इस दौरान माराटीकर के रास्ते गोड्डा की ओर से आ रहे बाइक पर सवार दो युवकों को जांच के लिए रोका गया.
उसके पास मौजूद थैले से जांच के दौरान 375 एमएल की 14 बोतल विदेशी शराब की बरामदगी की गयी. शराब और बाइक समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. शराब तस्कर की पहचान झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के कठौन गांव निवासी मिथुन कुमार मंडल और गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत खटनई निवासी मोहसिन अंसारी रूप में हुई है.
उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया गया है.