बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः केक काटकर मनाया गया लालू यादव का जन्मदिन, गरीबों को कराया भोजन

लालू यादव के 73वें जन्मदिन को गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर केट काटे गए और मिठाइयां बांटी गई. गरीबों को भोजन कराया गया.

banka
banka

By

Published : Jun 11, 2020, 9:06 PM IST

बांकाःआरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिन को गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर बांका में पार्टी की ओर से कई कार्यक्रम अयोजित किए गए. बेलहर विधायक रामदेव यादव और राजद जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर के नेतृत्व में केक काटकर कार्यकर्ताओं के बीच मिठाईयां बांटी गई. साथ ही गरीबों को खाना खिलाया गया. सभी ने लालू प्रसाद यादव की लंबी उम्र की कामना की.

गरीब सम्मान दिवस
विधायक रामदेव यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के 73 वें जन्मदिन को गरीब सम्मान दिवस के तौर पर मनाया गया. उनके जन्मदिन को गरीबों के नाम समर्पित करते हुए उन्हें खाना खिलाया गया. लालू प्रसाद यादव सही मायने में गरीबों के मसीहा है. वे हमेशा गरीबों की हक की लड़ाई लड़ते रहे हैं.

गरीबों को खिलाया गया खाना

'लालू यादव को फंसाया गया'
रामदेव यादव ने कहा कि सभी कार्यकर्ता लालू प्रसाद यादव के पद चिन्हों पर चलकर हमेशा गरीबों की आवाज बुलंद करते रहेंगे. जिस तरह से लालू प्रसाद यादव को फंसाया गया है. जनता सब देख रही है. जनता वैसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details