बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: लालपुर में प्रसिद्ध चिकित्सक के घर लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस - बांका में चोरी

बांका के चांदन थाना के आनन्दपुर ओपी अंतर्गत लालपुर में प्रसिद्ध चिकित्सक एलपी चौधरी के घर लाखों की चोरी हुई है. इस घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चिकित्सक के घर चोरी
चिकित्सक के घर चोरी

By

Published : Apr 17, 2021, 4:33 PM IST

बांका(चांदन):जिले के चांदन प्रखंड क्षेत्र के आनंदपुर ओपी से महज एक किलोमीटर दूर लालपुर से बीती रात चोरी की घटना सामने आई है. जहां प्रसिद्व चिकित्सक एलपी चौधरी के घर में चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने घर में रखे बक्से को उठाकर घर से सटे खेत में फेंक दिया.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज: 3 चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी गये तीन मोबाइल फोन बरामद

चोरी की घटना
वहीं, सुबह जब लोगों की नजर इस खेत में पड़ी तो परिवार को इसकी जानकारी दी गई. जहां बक्से का सारा सामान बिखरा हुआ था. जबकि उसमें रखे सोने का चेन, मंगलसूत्र, तीन अंगूठी, तीन सोने का झुमका और चांदी का पायल सहित सभी जेवरात गायब थे. पीड़ित गृह स्वामी एलपी चौधरी ने बताया कि हम पिता, पुत्र अलग-अलग कमरे में सोये थे. इसी बीच रात को अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के करीब जेवर की चोरी कर ली और बाकी सामान घर के कुछ दूर खेतों में फेंक दिया.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पाते ही आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर चोरी की सारी जानकारी ली. इस संबंध में ओपी अध्यक्ष ने बताया कि लिखित आवेदन पर जांच चल रही है. पता लगते ही बहुत जल्द दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details