बांका: जिले के चांदन प्रखंड अंतर्गत एक स्कूल सहित एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरी की इस घटना में चोरों ने लाखों की सम्पत्ति साफ कर दिया. इसमें कोरिया पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय के उन्नयन क्लास के साथ सिलजोरी पंचायत के दामोदर यादव के घर का सारा सामान चोरी किया गया है. वहीं पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने में जुट गई है.
स्कूल से सारा सामान गायबजिले के कोरिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय के उन्नयन क्लास में बुधवार की रात चोरों ने ताला तोड़ कर सारा सामान चोरी कर लिया. इस बारे में प्रभारी प्रधानाध्यापक सूरज कुमार ने थाने में लिखित आवेदन देकर जानकारी दी है. प्रभारी प्रधानाचार्य सूरज कुमार ने बताया कि बुधवार को स्कूल बंद कर सभी लोग घर चले गए थे. गुरुवार की सुबह 9.15 पर जब स्कूल आए तो प्रयोगशाला और स्मार्ट क्लास के कमरे का ताला टूटा हुआ था. उन्होंने जब अंदर जाकर देखा तो उन्नयन क्लास का बड़ा एलईडी, इनवर्टर, होम थियेटर, साउंड स्पीकर, चार्जर, तोलन समेत सभी सामान गायब थे. इस विद्यालय में नाईट गार्ड की बहाली आपसी विवाद के कारण नहीं हो सकी है. इस कारण रात को स्कूल खाली रहता है. इस बात का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.
दीवार में सेंध काटकर चोरीवहीं दूसरी ओर सिलजोरी पंचायत के बियाही मोड़ के बगल पारही गांव में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. दामोदर यादव के घर से चोरों ने दीवार में सेंध काटकर करीब 50 हजार की सम्पत्ति चोरी कर ली. चोरी की जानकारी परिवार वाले को अगली दिन सुबह में हुई. पीड़ित दामोदर यादव ने बताया कि रात में परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे. सुबह जब नींद खुली घर के दीवार में सेंध कटा हुआ पाया गया. इसके साथ ही घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने घर में घुस कर 25 हजार नकद, डेढ़ किलो चांदी, दो कलश सहित कपड़ा और गहना साफ कर दिया है.
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि दोनों मामले दर्ज कर सरकारी सामानों की खोजबीन की जा रही है. इस मामले में जल्दी ही दोनों चोरों का खुलासा कर दिया जाएगा.