बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय से काम कर बंगाल के मुर्शिदाबाद लौट रहे मजदूरों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, कई घायल

बांका में हाइवा ने पिकअप वाहन में जोरदार टक्कर मार दिया. इस दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के रहने एक मजदूर की हुई मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हुए हैं.

2
2

By

Published : Sep 22, 2021, 9:12 AM IST

बांका : बिहार के बांका जिला (Banka District) अंतर्गत बौंसी थाना क्षेत्र स्थित भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग (Bhagalpur-Hansdiha Main Road) पर भलजोर गांव से ठीक पहले मंगलवार को सड़क हादसा हुआ. हादसे में वाहन पर सवार एक युवक की मौत हो गई और आधा दर्जन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि कई लोगों को मामूली चोट आयी है.

इन्हें भी पढ़ें-ट्रक से जोरदार टक्कर में उड़े कार के परखच्चे, बैंक कर्मी की दर्दनाक मौत, गाड़ी में फंसी बॉडी

मिली जानकारी के बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला स्थित भरतपुर थाना के सीजग्राम के 19 मजदूरों का दल बेगूसराय से भगलपुरा-हंसडीहा मुख्य मार्ग के रास्ते पिकअप पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे. भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भलजोर चेकपोस्ट समीप हाइवा ने पिकअप वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. पिकअप उछलते हुए दूर खेत में जा गिरा. जिसके बाद वाहन पर बैठे सभी लोग नीचे गिर पड़े. स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घयाल सभी मजदूरों को एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल लाया गया.

रेफरल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. रूपम उपाध्याय ने जांच के बाद नयन शेख को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घयाल बुद्धू शेख, भोलन शेख, बोकुल शेख, अंगुल शेख और सैद अली शेख को इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर स्थित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

इन्हें भी पढ़ें- CM नीतीश ने मंदार पर्वत रोप-वे का किया उद्घाटन, 4 मिनट में होगी शिखर की यात्रा

सूचना मिलने पर पहुंची बौंसी पुलिस ने मृत नयन शेख के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. दुर्घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. मौके से चालक हाईवा लेकर फरार हो गया. पुलिस हाइवा के मालिक और चालक का पता लगाने में भी जुट गई है.

इधर, सड़क दुर्घटना के बाद अपने भाई नयन शेख की मौत पर बड़ा भाई साजमल शेख का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना में साजमल को भी थोड़ी बहुत चोट पहुंची थी. पिकअप पर सवार सभी मजदूर बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत भरतपुर थाना के सीजग्राम के रहने वाले हैं, जो बेगूसराय में फेरी लगाने का काम करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details