बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident In Banka: सड़क दुर्घटना में फेरीवाला की मौत, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग - ईटीवी भारत न्यूज

बांका में सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो (Laborer Died In Road Accident In Banka) गई. जिले के अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग पर महगामा मोड़ के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मजदूर जख्मी हो गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पढ़ें पूरी खबर...

मजदूर की मौत
मजदूर की मौत

By

Published : Feb 4, 2023, 11:05 PM IST

बांका:बिहार के बांका में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मजदूर जख्मी (Road Accident In Banka) हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल शख्स को इलाज के लिए अमरपुर रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर रायबहादुर ने जख्मी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान घायल मजदूर की मौत हो गई. मृतक अमरपुर थानाक्षेत्र के नया चक उत्तरी टोला भिखनपुर गांव निवासी कपिलदेव यादव बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पटना में बस और ट्रक की टक्कर में 2 मजदूरों की मौत.. दर्जनों घायल, छठ मनाने बगहा लौट रहे थे सभी

सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत :मिली जानकारी के अनुसार मजदूर की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी कौशल्या देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि मृतक कबाड़ी का काम कर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. शनिवार यानी 3 फरवरी की सुबह वह रोजाना की तरह साइकिल पर सवार होकर कबाड़ी का सामान बिक्री करने गए थे. लेकिन थोड़ी देर बाद ही वो दुर्घटना के शिकार हो गए.

मृतक कबाड़ी का करता था काम :ग्रामीणो के कहा कि मृतक काफी मृदुल स्वभाव के व्यक्ति थे. मृतक का इकलौता पुत्र संतोष यादव मानसिक रूप से विक्षिप्त है. जिसकी इलाज तथा परिवार चलाने के लिए वो कबाड़ी का फेरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे थे. गांव के लोगों ने उच्च अधिकारियों से मृतक के परिजनों को आपदा के तहत मुआवजे की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details