बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केके पाठक पहुंचे बांका, बच्चों से ABCD सुनी, शौचालय की सफाई का लिया जायजा - उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर कठैल

KK Pathak : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक सुर्खियों में हैं. स्कूलों में व्यवस्था सुधार को लेकर लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में केके पाठक गुरुवार देर रात भागलपुर पहुंचे. शुक्रवार की सुबह ही वहों स्कूलों का निरीक्षण करने के बाद बांका पहुंचे. पढ़ें पूरी खबर..

केके पाठक
केके पाठक

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 1, 2023, 7:28 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 7:36 PM IST

केके पाठक ने कठैल में स्कूल का निरीक्षण किया.

बांकाः शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने शुक्रवार को बांका जिले के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर कठैल का निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय परिसर में पसरी गंदगी को देखकर भड़क गये. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि यहां से कबाड़ हटाइये, बच्चों को परेशानी होगी. बच्चों से पढाई एवं मध्याह्न भोजन के बारे में पूछताछ की. सभी बच्चों ने अच्छा भोजन खिलाने की बात कही.

निरीक्षण करते केके पाठक.

बच्चों से कविता सुनीः केके पाठक ने कक्षा एक के बच्चों से ए बी सी डी एवं कविता भी सुनी. उन्होंने कक्षा नौ सहित अन्य वर्ग में जाकर बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली. वहीं कमजोर बच्चों को अतिरिक्त समय में पढ़ाई के बारे में प्रधानाध्यापक अरुण कुमार से जानकारी ली. सभी वर्ग से पांच-पांच कमजोर बच्चों की सूची देखकर नाराजगी व्यक्त की. कहा कि अगर एक वर्ग में एक बच्चे भी कमजोर हैं तो उनके लिए अतिरिक्त पढ़ाई की व्यवस्था की जानी है.

शिक्षकों के बारे में ली जानकारीः केके पाठक ने कहा कि विद्यालय में अगर शिक्षक नहीं है तो टोला सेवक बच्चों को लेकर सकेंडरी स्कूल जहां शिक्षक है, वहां लेकर जायेंगे. टोला सेवक विद्यालय में नहीं है तो ऐसे में सकेंडरी के शिक्षक विद्यालय आकर कमजोर बच्चों को पढ़ाने के लिए सुनिश्चित करने का आदेश दिया. विद्यालय के बारे में प्रधानाध्यापक ने बताया कि कुल 12 कमरा है, जिसमें बच्चे पठन पाठन कर रहे हैं. इसके अलावा कुल 17 शिक्षक होने की जानकारी दी.

शौचालय की साफ-सफाई का जायजाः अपर मुख्य सचिव ने बीपीएससी से नियुक्त किये गये शिक्षक के योगदान के बारे में भी जानकारी ली. प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में कुल सात शिक्षकों ने योगदान किया है. कमजोर बच्चों को चार से पांच बजे तक अनिवार्य रूप से पढ़ाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने शौचालय जाकर साफ-सफाई का भी जायजा लिया.



इसे भी पढ़ेंः 'गांव में रहकर बच्चों को पढ़ाना है, नहीं तो वापस जा सकते हैं', नवनियुक्त शिक्षकों को केके पाठक की दो टूक

इसे भी पढ़ेंः 'लाठी से भैंस हांकने से कुछ नहीं होगा, पहले व्यवस्था को दुरुस्त कीजिए', केके पाठक को CPIML की नसीहत

इसे भी पढ़ेंः KK Pathak : खगड़िया में केके पाठक ने प्रिसिंपिल से पूछा- 'शिक्षक समय से स्कूल आते हैं', जवाब सुनकर हंस दिए ACS

Last Updated : Dec 1, 2023, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details