बांका (चांदन):थाना क्षेत्र में 15 वर्ष की छात्रा का अपहरण करने का आवेदन थाना को दिया गया है. पीड़ित छात्रा के पिता सरलू यादव ने आवेदन में आरोप लगाया कि शनिवार शाम को उसकी बेटी अपने गांव के ही एक कोचिंग सेंटर से पढ़ाई कर घर आ रही थी. इस दौरान गांव के कुछ युवकों ने उसे किडनैप कर लिया.
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, धमकी देकर किया 15 वर्षीय छात्रा का अपहरण - girl Kidnapping in banka
बांका में एक नाबालिग छात्रा के अपहरण करने का मामला सामने आया है. तीन दिन पूर्व ही आरोपियों ने बेटी के अपहरण की धमकी दी थी.
![बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, धमकी देकर किया 15 वर्षीय छात्रा का अपहरण Kidnapping of minor girl](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9704382-129-9704382-1606646616693.jpg)
छात्रा का अपहरण
बेटी के अपहरण की धमकी
पिता ने आरोप लगाया कि गांव के तीन युवकों ने बेटी को जबरन ऑटो पर बैठा लिया. आरोप है कि ऑटो में गांव के युवकों के साथ अन्य अज्ञात युवक भी सवार थे. पिता ने ये भी बताया कि तीन दिन पूर्व ही आरोपियों ने बेटी के अपहरण की धमकी दी थी.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है. फिर भी पता लगा कर मामला दर्ज कर लिया जाएगा.