बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: कटोरिया MLA ने दी 16 करोड़ की लागत से बनने वाले 13 सड़कों की सौगात

बांका के कटोरिया विधानसभा से महिला विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम द्वारा दो दिनों के अंदर अपने विधानसभा के गावों को 16 करोड़ की लागत से 13 सड़कों का सौगात दिया गया, जिसकी मांग लगातार कई बर्षों से की जा रही थी.

etv bharat
कटोरिया MLA ने दिया 16 करोड़ की लागत से 13 सड़कों की सौगात.

By

Published : Jul 16, 2020, 6:24 PM IST

बांका (जयपुर): विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने दो दिनों के अंदर 15 करोड़ 85 लाख की लागत से बने 13 सड़कों की सौगात जनता को दी है. इसमें दो सड़कों का उद्घाटन एवं बाकी सड़कों का शिलान्यास किया गया. धरवा गांव में सड़क शिलान्यास के दौरान विधायक ने कहा कि जिस भरोसे के साथ जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया था. उतनी ही ईमानदारी और निष्ठा के साथ उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का काम किया है.

'तेजस्वी यादव को बनाएं बिहार का नया मुखिया '

विधायक ने कहा कि मात्र पांच साल के कार्यकाल में इतना विकास हुआ कि अब शायद ही कोई गांव बचा हो, जहां सड़क और पुलिया बनाना बाकी रह गया हो. साथ ही उन्होंने कहा कि जो गांव बाकी रह गए हैं. वहां के मौजूद अभियंताओं को सर्वे करने का निर्देश दिया गया है. विकास की रफ्तार बनाए रखने के लिए उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता से पुनः आशीर्वाद की अपेक्षा करते हुए बिहार का नया मुखिया तेजस्वी यादव को लाने की अपील की.


इन सड़कों का हुआ शिलान्यास

डुमरिया से बलियामारन 128.40 लाख, हीरोरावण से बलियामहरा 59.50 लाख, कामदेवडीह से तुलसी वरण दोलभंगा 59.60 लाख, जखाजोर से बलियामहारा 135.80 लाख, बाघमारी से पिपरिया 10 लाख, पोखरिया से खिजुरिया 72.60 लाख, बाघमारी से गुलियावसार 62 लाख, चिरैया मोड़ से इंदौडीह पीएम जीएस रोड से सुगीटांड भाया मझरिया कोठी डिंडा 235.03 लाख, गुलिया वसार से काला चरना 129.80 लाख, मांझी दी से बरदबेहरा मुख्य सड़क तक 93.25 लाख की लागत से शिलान्यास किया गया, जबकी जमदाहा से नकटी 340.60 लाख, जमदाहा से कन चपरा 110.12 लाख लागत से बनने वाली दो सड़कों का उद्घाटन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details