बांका (कटोरिया): बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम फेज के लिए आज अंतिम दिन है. जिले का कटोरिया विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित है. कटोरिया से राजद प्रत्याशी सह विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने अपना आंचल फैला कर लोगों से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की.
राजद प्रत्याशी का हुआ भव्य स्वागत
राजद प्रत्याशी ने महागठबंधन के एजेंडा को दोहराते हुए कहा कि तेजस्वी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में दस लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का प्रस्ताव पास किया जाएगा. मंगलवार को महागठबंधन से टिकट लेकर कटोरिया पहुंची विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम का समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. राजद प्रत्याशी ने बताया कि वे 7 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में कटोरिया सीट से नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगी.
नामांकन किया दाखिल
स्वीटी सीमा हेंब्रम ने पहले चरण के बिहार चुनाव 2020 के लिए 7 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि पार्टी ने भरोसा जताया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बांका के पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव का आशीर्वाद प्राप्त है. चुनावी मैदान में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर जाएंगे.
कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम का स्वागत तीन चरणों में बिहार चुनाव 2020
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 तीन चरणों में होने वाला है. पहले चरण के चुनाव का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होने वाला है. सभी पार्टियों ने पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. साथ ही कुछ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है, वहीं, बचे हुए उम्मीदवार आज नामांकन दाखिल करेंगे.