बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka News: हार्ट अटेक से कांवरिया की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - Bihar News

बांका में बाबा धाम जल चढ़ाने जा रहे कांवरिया की हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई. मृतक छपरा जिले का रहने वाला था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. पढ़ें पूरी खबर..

बांका में हार्ट अटैक से कांवरिया की मौत
बांका में हार्ट अटैक से कांवरिया की मौत

By

Published : Aug 7, 2023, 1:59 PM IST

बांका:बिहार के बांका में हार्ट अटैक से कांवरिया की मौत हो गई. घटना जिले के सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत कांवरिया पथ अबरखा के पास की है. जहां रविवार देर शाम हार्ट अटैक से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग कांवरिया की मौत हो गई. मृतक कांवरिया की पहचान छपरा जिले के मांझी थाना अंतर्गत डूंगरी गांव के रहने वाले श्री प्रसाद शर्मा (65 वर्ष) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- देवघर से लौट रहे कांवड़िया की गया में सड़क हादसे में मौत, दो गंभीर रूप से घायल

हार्ट अटैक से कांवरिया की मौत: घटान के संबंध में बताया जाता है कि श्री प्रसाद अपनी पत्नी मुन्नी देवी सहित अन्य लोगों के साथ सुल्तानगंज से जल भर कर पूजा करने के लिए देवघर जा रहे थे. इसी दौरान उसके सभी साथी कांवरिया ने अबरखा के समीप विश्राम डाला था. विश्राम के बाद श्री प्रसाद शौच के लिए गए. जहां गिरकर बेहोश हो गये. इसी दौरान एक बच्चे की नजर उनपर पड़ी. बच्चे ने दौड़ कर उनके साथियों को इसकी जानकारी दी.

पुलिस ने शव को परिजनों को सौंपा: जानकारी मिलने के बाद साथियों ने जाकर देखा तो श्री प्रसाद बेहोश पड़े थे. आनन-फानन में इलाज के लिए कटोरिया रेफलर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉ रविंद्र कुमार ने जांचों प्रांत उस कांवरिया को मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की जानकारी सुईया थानाध्यक्ष मनीष कुमार को लगी. जिसके बाद थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक की पत्नी मुन्नी देवी से लिखित आवेदन लेकर, शव का बिना पोस्टमार्टम कराए परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतक की पत्नी ने अपने पति का पोस्टमार्टम नहीं कराने का भी लिखित अनुरोध किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details