बांका:जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार जन-गण-मन यात्रा के दौरान शनिवार को बांका पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला.
'राजनीतिक गणित से कोई लेना-देना नहीं'
बता दें एनपीआर, एनआरसी और सीएए के विरोध में जन-गण-मन यात्रा आयोजित की गई है. इसी क्रम में कन्हैया कुमार ने जिले के बाराहाट प्रखंड स्थित भेड़ामोड़ मैदान में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. कन्हैया कुमार ने कहा कि इस यात्रा का राजनीति गुणा गणित से कोई लेना-देना नहीं है. जिनको राजनीतिक गुणा-गणित करना है, वह आंदोलन में अपना देह बचा रहे हैं.
'देश को खंडित होने से बचाने की जरूरत'
कन्हैया कुमार ने कहा कि देश को जो खंडित करने की साजिश रची जा रही है, उस को बचाने की जरूरत है. जन-गण-मन यात्रा का एक ही नारा है. 'हमारा देश-हमारा संविधान, बापूधाम से गांधी मैदान'. साथ ही उन्होंने पटना के गांधी मैदान में 29 फरवरी को आयोजित होने वाले विशाल सभा में लोगों से शामिल होने का आह्वान किया.