बांकाःसात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान और श्री सीताराम विवाह महोत्सव को लेकर बांका के अमरपुर में कलश शोभायात्रा का आयोजन (Kalash Yatra Taken Out In Banka) किया गया. ये यात्रा कलश यात्रा बौंसी गुरुधाम के पंडित अंशु मिश्रा के नेतृत्व में ठाकुरबाड़ी परिसर से निकलकर फरीदपुर गांव होते हुए बुढ़ा महादेव मंदिर पहुंची. जहां विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भराई अनुष्ठान पुरा किया गया.
ये भी पढ़ेंःमसौढ़ी में आस्था का जनसैलाब, कलश यात्रा में 5 हजार से अधिक महिला श्रद्धालु हुईं शामिल
कलश यात्रा में 351 महिलाएं शामिलः शोभायात्रा में तारडीह, फरीदपुर, किशनपुर, रूपसा, लौसा सहित आसपास के अन्य गांवों के 351 महिलाएं शामिल हुईं. कलश शोभायात्रा में राम दरबार, राम भक्त हनुमान, भगवान शंकर सहित अन्य देवी-देवता का आकर्षक झांकी की प्रस्तुति की गई.
ये भी पढ़ेंःभोजपुर में गायत्री महायज्ञ के अवसर पर महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा