बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकाली गई कलशयात्रा

शोभायात्रा में 501 महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर शहर का भ्रमण किया. वृंदावन से आए कथावाचक पंडित बाल प्रभु जी महाराज श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा सुनाएंगे.

कलश शोभायात्रा
कलश शोभायात्रा

By

Published : Feb 15, 2020, 3:27 PM IST

बांका: जिले में युवा सेवा समिति की ओर से श्रीमद्भागवत कथा को लेकर शहर में गाजे-बाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा शहर के डोकानिया मार्केट में आयोजित होने वाली 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के पहले जन जागरण के लिए निकाली गई. यह शोभायात्रा चांदन नदी तट से शुरू होकर शास्त्री चौक, करहरिया, शिवाजी चौक और डोकानिया मार्केट होते हुए धर्मशाला पहुंची.

नगर परिभ्रमण किया
इस मौके पर सैकड़ों महिलाएं चरण नदी तट पर हरण स्थान मंदिर के पास कलश में जल भरने के लिए एकत्रित हुई. शोभायात्रा में शामिल महिलाएं कलश में जल भरकर अपने सर पर लेकर कथावाचक पंडित बाल प्रभु जी महाराज और जजमान की अगुवाई में नगर परिभ्रमण किया. चानन नदी तट से शोभायात्रा में 501 महिलाओं ने कलश लेकर डोकानिया धर्मशाला पहुंची.

शहर में निकाली गई कलश शोभायात्रा

सात दिनों तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन
वृंदावन से आए कथावाचक पंडित बाल प्रभु जी महाराज ने बताया कि भगवान भागवत और श्री बाल कृष्ण लाल का नगर भ्रमण कराया गया. जिसके माध्यम से भगवान विष्णु और भगवान नारायण दल के रूप में नगर का भ्रमण करते हुए पूरे स्थान की शुद्धि कर भागवत स्थल तक पहुंचे. डोकानिया धर्मशाला में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा जिसके यजमान शाह परिवार की ओर से समस्त शहरवासियों के लिए आयोजन किया जा रहा है, जो सात दिनों तक चलेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

परमात्मा की भक्ति से ही मिलेगा उचित मार्गदर्शन
पंडित बाल प्रभु जी महाराज ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा का मुख्य उद्देश्य आज की भटकती जनशक्ति को जीवन में अच्छी राह प र चलने का मूल मंत्र देना है. परमात्मा की भक्ति के जरिए ही जीवन में उचित मार्गदर्शन पाया जा सकता हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि उसके लिए भगवान की कथा का होना अति आवश्यक है. क्योंकि राम और कृष्ण दोनों अपनी मर्यादाओं का सर्यवेक्षक रहे हैं. उनकी सेवा के लिए उनके बताए पद पर चलना अति आवश्यक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details