बिहार

bihar

ETV Bharat / state

साइबर अपराध के शक पर झारखंड पुलिस ने कटोरिया से एक युवक को पकड़ा - देवघर में साइबर अपराध

झारखंड का जामताड़ा साइबर अपराधियों का अड्डा तो पहले से ही है. अब देवघर जिला भी साइबर अपराधियों का नया गढ़ बन चुका है. बीते साल में देवघर से साइबर क्राइम के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.

banka
banka

By

Published : Jan 29, 2021, 10:15 PM IST

बांका(कटोरिया): बांका में कटोरिया पुलिस के सहयोग से झारखंड पुलिस ने घोरमारा पंचायत अंतर्गत कड़वामारण गांव में छापेमारी कर एक वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया है. युवक का नाम राजेश कुमार बताया जा रहा है.

बताया जाता है कि अभियुक्त राजेश कुमार मंडल राजमिस्त्री का काम करता है. उसके नाम पर निर्गत सिम कार्ड व मोबाइल का उपयोग साइबर क्राइम में किया गया है. जानकारी के मुताबिक, सिम कार्ड का उपयोग उसके ससुराल के रिश्तेदारों द्वारा दूसरे के अकाउंट से रुपये उड़ाने के लिए प्रयोग किया गया है. हालांकि मामले की छानबीन देवघर की सरावां पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़ेंःनीतीश से मिले 'जलपुरूष' राजेंद्र सिंह, जल-जीवन-हरियाली अभियान की तारीफ की

देवघर में कांड दर्ज
देवघर जिला अंतर्गत सरावां थाना में कांड संख्या 64/15 धारा 392, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. छापेमारी अभियान में सरावां थाना के सहायक अवर निरीक्षक इंद्रानंद सिंह व कटोरिया थाना के सहायक अवर निरीक्षक सरवी कुमार दल-बल के साथ शामिल थे. गिरफ्तार युवक को सरावां पुलिस अपने साथ ले गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details