बांका (कटोरिया):जीविकासे जुड़ी स्वयं सहायता समूह की दीदियों ने अपनी आजीविका के लिए नीरा बिक्री को जरिया बनाया है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद से ताड़ और खजूर से बेरोजगार हुए लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य से जीविका ने नीरा बिक्री केंद्र का शुभारंभ कराया है. डीपीएम संजय कुमार ने कटोरिया में दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर नीरा बिक्री केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया.
गुणकारी और प्राकृतिक पेय है नीरा
डीपीएम ने कहा कि नीरा गुणकारी और स्वास्थ्य वर्धक नेचुरल पेय पदार्थ है. इसका नियमित रूप से सेवन करने से डायबिटीज और एनीमिया के मरीजों को काफी फायदा पहुंचता है. शरीर में रक्त की मात्रा भी इस से बढ़ती है. इसमें प्रचुर मात्रा में मिनरल्स और विटामिंस मौजूद होते हैं.
यह भी पढ़ें:DRDO के कोविड केयर हॉस्पिटल को चालू करने की मांग, सांसद वीणा देवी ने रक्षा मंत्री को लिखा पत्र