बांका(रजौन): बुधवार को आईटी भवन स्थित सभागार में इलाहाबाद बैंक रजौन द्वारा स्वयं सहायता जीविका समूह को ऋण के लिए शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की अध्यक्षता बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता कर रहे थे. आयोजित कैंप में ऑन द स्पॉट 37 स्वयं सहायता समूहों के बीच 370 जीविका दीदीयों को लाभान्वित करते हुए एक करोड़ 92 लाख रुपये ऋण से संबंधित स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया.
ऋण की स्वीकृति
ऋण स्वीकृति पत्र, भागलपुर उप अंचल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद, बीडीओ ने वितरित किया. इस मौके पर डीजीएम और बीडीओ ने जीविका दीदीयों का हौसला बढ़ाया और कहा कि जीविका ने जो काम कर दिखाया है वह प्रशंसनीय और सराहनीय है.
30 जीविका समूहों के बीच 1.92 करोड़ रुपये ऋण का वितरण ये भी पढ़ें-गया: कुष्ठ अस्पताल बना भूत बंगला, अपनों के ठुकराये लोगों को सरकार से मदद की उम्मीद
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल
बैंक प्रबंधक ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा अच्छे तरीके से सर्विस देने पर भविष्य में स्वीकृति की राशि बढ़ाई जा सकती है. सिर्फ रजौन प्रखंड में 2644 ग्रुप के माध्यम से 30 हजार जीविका दीदीयों ने कोरोना काल में विभाग को 75 हजार एवं शिक्षा विभाग को 16 हजार मास्क उपलब्ध कराया है. जीविका बीपीएम ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न बैंकों में 1731 स्वयं सहायता समूहों के बीच 21.27 करोड़ रुपये बैंक से ऋण लेकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है.