बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: सांसद गिरिधारी यादव को हुआ कोरोना, सोशल मीडिया पर लिखा- एकांतवास में हूं - जदयू सांसद गिरिधारी यादव

जदयू सांसद गिरिधारी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं पिछले कई दिनों से अस्वस्थ था. कोरोना टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. एकांतवास में हूं, मेरी तबीयत ठीक है.

JDU MP Giridhari yadav
जदयू सांसद गिरिधारी यादव

By

Published : Dec 5, 2020, 4:56 PM IST

बांका: जदयू सांसद गिरिधारी यादव कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने पीएमसीएच में अपनी जांच कराई थी. आरटीपीसीआर जांच में सांसद की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

गिरिधारी ने एक दिसंबर को कोरोना की जांच के लिए सैंपल दिया था. उनके सैंपल की जांच तीन दिसंबर को की गई और रिपोर्ट पांच दिसंबर को मिली. पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद सांसद ने ट्विटर और फेसबुक पर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी.

उन्होंने लिखा "मैं पिछले कई दिनों से अस्वस्थ था. मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं एकांतवास में हूं. मेरी तबीयत ठीक है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details